डिप्लोमा वालो के लिए प्रोडक्शन सुपरवाइजर के पदों पर आयी भर्ती, ऐसे करे आवेदन

RIJ Engineering Recruitment 2024: दोस्तो सभी योग्य डिप्लोमा पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि रिज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा प्रोडक्शन सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है । जिसमे सभी योग्य डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन राजकोट, गुजरात मै रहेगी।

रिज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की इस भर्ती में आप सभी उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई ईमेल आईडी पर अपना सीवी भेजे। रिज इंजीनियरिंग कंपनी की इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी (आयु सीमा, योग्यता, सैलरी आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

कंपनी का नामरिज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड
पद का नामप्रोडक्शन सुपरवाइजर
जॉब लोकेशनराजकोट, गुजरात
सैलरीबताई नही गई
आयु सीमाबताई नही गई

योग्यता और अनुभव:

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए मेकेनिकल ब्रांच से डिप्लोमा होना जरूरी है। और साथ में 2 वर्ष या उससे अधिक तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें:

सभी योग्य उम्मीदवार दिए गए ईमेल आईडी पर अपना सीवी भेजे – hr.rajkot@rijeng.in

इस भर्ती से जुडी और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़े: Wipro PARI Recruitment 2024

[wpdatatable id=1 table_view=regular]

Leave a Comment