Adani Solar Campus Placement 2023 : दोस्तो सभी आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सभी आईटीआई पास उम्मीदवार भाग ले सकते है । इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन कच्छ, गुजरात मै रहेगी। जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे हैं,
वे सभी योग्य आईटीआई उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होकर प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड के इस कैंपस प्लेसमेंट में आप सभी का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा । सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार नीचे दिए गए कैंपस स्थान पर जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे । अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड के इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी (योग्यता, सैलरी, आयु सीमा आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
Adani Solar Campus Placement 2023 :
कंपनी का नाम | अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड |
पद का नाम | ट्रेनी |
जॉब लोकेशन | कच्छ, गुजरात |
कुल रिक्तियां | बताई नही गई |
आयु सीमा | 18 से 30 वर्ष |
अनुभव | फ्रेशर्स |
कंपनी के बारे मै: अदानी सोलर भारत में विविध संगठन, अदानी समूह की सोलर पीवी विनिर्माण शाखा है, जिसमें 9 सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियां शामिल हैं। अदानी सोलर कंपनी सौर विनिर्माण क्षेत्र में हमारी उपस्थिति भारत के जलवायु लक्ष्यों में अपना योगदान करती है और एक स्वस्थ ऊर्जा मिश्रण को अपनाने के दृष्टिकोण को बहुत ही मजबूत करती है।
योग्यता:
इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपके पास सबंधित ट्रेड से आईटीआई होना अनिवार्य है, अन्यथा आप लोग इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग नही ले सकते है।
सबंधित ट्रेड:
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, डीजल, मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक
वैकेंसी:
अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस प्लेसमेंट मै कितने पदों पर भर्ती की जाएगी यह नही बताया गया है।
सैलरी:
इस कैंपस प्लेसमेंट मै आपको ₹15,475/- प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। और साथ मै आपको हर महीने ₹2,000 अटेंडेंस अवॉर्ड के रुप मै दिए जायेंगे। जब आपको इस कंपनी मै काम करते हुए एक वर्ष हो जाएगा तब आपकी वेतन वृद्धि रूपए 800 से 2800 (प्रदर्शन का आधार) की जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के इस कैंपस प्लेसमेंट मै सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। फिर जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा मै पास होंगे, फिर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू मै पास सभी उम्मीदवारो का डॉकमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल होगा। फिर उसके बाद उन्हे कच्छ, गुजरात मै ज्वाइन दे दी जाएगी।
जरुरी दस्तावेज:
दोस्तो अडानी मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा। जो की निम्न प्रकार से है :
- रिज्यूम
- 10वीं की मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
सुविधाएं:
- एक वर्ष के बाद वेतन वृद्धि ₹800 से 2800 (प्रदर्शन का आधार)
- अटेंडेंस बोनस – ₹2000/- प्रतिमाह
- कैंटीन – उपलब्ध (एक समय)
- बस की सुविधा – फ्री (शहर से कंपनी)
- साल में 18 दिन की छुट्टियां
- फूड सब्सिडी ₹520 /- प्रतिमाह
- ओवरटाइम – डबल
कैंपस प्लेसमेंट की दिनांक, समय और स्थान:
- दिनांक : 14 दिसंबर 2023
- समय : 09:00 AM
- स्थान: इण्डस आई.टी.आई, NH -28 A, बनकट- बैरिया, मोतिहारी से जीवधारा हाईवे पर, महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बगल में, मोतिहारी, बिहार
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: TVS Motor Campus Placement 2023: TVS Motor कम्पनी मै आयी 200 पदों पर भर्ती, जानें पूरी जानकारी ।