South Eastern Railway Recruitment 2023: साउथ इस्टर्न रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती मै केवल आईटीआई पास वाले सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस वेकेंसी मै आपकी जॉब लोकेशन कोलकाता (पश्चिम बंगाल) मै रहेगी।
जो भी आईटीआई पास स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले अप्रेंटिस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर साउथ इस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आवेदन करे। सभी स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भरने से इस भर्ती के लिए निर्धारित की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें।
संगठन का नाम | साउथ इस्टर्न रेलवे |
पद का नाम | अप्रेंटिस |
जॉब लोकेशन | कोलकाता |
कुल रिक्तियां | 1785 पद |
आवदेन शुरू होने की तिथि | 29 नवंबर 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 28 दिसंबर 2023 |
योग्यता:
साउथ इस्टर्न रेलवे की इस भर्ती मै आवेदन करने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई होना अनिवार्य है।
संबंधित ट्रेड:
फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, मेकेनिक डीजल, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड मेकेनिक, कारपेंटर, वायरमैन आदि।
वैकेंसी:
दोस्तो साउथ इस्टर्न रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के 1785 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जो की निम्न प्रकार से है:
- खड़गपुर वर्कशॉप: 360 पद
- सिग्नल एवं टेलीकॉम वर्कशॉप/खड़गपुर: 87 पद
- ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर: 120 पद
- एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर: 28 पद
- कैरिज एवं वैगन डिपो/खड़गपुर: 121 पद
- डीजल लोको शेड/खड़गपुर: 50 पद
- सीनियर डी (जी)/खड़गपुर: 90 पद
- टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर: 40 पद
- ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर: 40 पद
- इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी: 36 पद
- सीनियर डीईई (जी)/चक्रधरपुर: 93 पद
- इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर: 30 पद
- कैरिज एवं वैगन डिपो/चक्रधरपुर: 65 पद
- इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा: 72 पद
- इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी: 100 पद
- ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिन: 7 पद
- एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर: 26 पद
- इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा: 50 पद
- डीजल लोको शेड/बंडामुंडा: 52 पद
- सीनियर डी (जी)/आद्रा: 30 पद
- कैरिज एवं वैगन डिपो/आद्रा: 65 पद
- डीजल लोको शेड/बीकेएससी: 33 पद
- टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा: 30 पद
- इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी: 31 पद
- इलेक्ट्रिक लोको शेड/आरओयू: 25 पद
- एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/आद्रा: 24 पद
- कैरिज एवं वैगन डिपो/रांची: 30 पद
- सीनियर डीई (जी)/रांची: 30 पद
- टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची: 10 पद
- एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची: 10 पद
स्टाइपेंड:
साउथ इस्टर्न रेलवे की तरफ से आपको सरकारी मानदंडों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
साउथ इस्टर्न रेलवे की इस भर्ती मै आपका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती मै जो मेरिट बनाई जाएगी वो आपके दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
इस भर्ती के लिए आवेदन 29 नवंबर 2023 से शुरू हो गए है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2023 है। दोस्तो इस भर्ती मै आवेदन करने के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए तुरंत आवेदन कर दे।
South Eastern Railway Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें?
सभी आईटीआई पास स्टूडेंट्स की आसानी के लिए अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के चरण नीचे दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर उसके बाद साउथ इस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे। इस अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने के सभी चरण यहां पर देखें:
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अप्रेंटिस पोर्टल (www.apprenticeshipindia.gov.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 2 – फिर रजिस्ट्रेशन के बाद साउथ इस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
स्टेप 3 – इस भर्ती के लिए स्टूडेंट्स आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4 – सभी स्टूडेंट्स आवेदन सबमिट करने के बाद अंत में भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल कर रख ले।
यहां पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
यह भी पढ़े: आईओसीएल ने निकाली 1603 पदों पर बंपर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी आदि।